Name of Post: | MPPEB Constable Notification 2020: 4000 कॉन्सटेबल भर्ती अधिसूचना मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड आज करेगा जारी |
---|---|
Last Updated: | 25, Nov-2020 | 01:50 PM |
Short Information: | मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) भोपाल ने द्वारा राज्य पुलिस विभाग में 4000 कॉन्सटेबल की भर्ती के लिए अधिसूचना आज 25 नवंबर 2020 को जारी करेगा। एमपीपीईबी कॉन्सटेबल नोटिफिकेशन 2020 को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जारी किया जाएगा। |
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी), भोपाल ने द्वारा राज्य पुलिस विभाग में 4000 कॉन्सटेबल की भर्ती के लिए अधिसूचना आज, 25 नवंबर 2020 को जारी करेगा। एमपीपीईबी कॉन्सटेबल नोटिफिकेशन 2020 को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, peb.mp.gov.in पर जारी किया जाएगा। मध्य प्रदेश पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती 2020 विज्ञापन का इंतजार कर रहे उम्मीदवार 4000 संभावित रिक्तियों के लिए एमपी पुलिस कॉन्सेटबल नोटिफिकेशन 2020 जारी होने के बाद एमपीपीईबी की वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे।
एमपीपीईबी ने इससे पहले अक्टूबर माह के दौरान राज्य पुलिस विभाग में 4000 कॉन्सटेबल की भर्ती के लिए शार्ट नोटिस जारी किया था। नोटिस के अनुसार 4000 कॉन्सटेबल की भर्ती के लिए विभागीय नियमों एवं परीक्षा संचालन में विस्तृत नियम पुस्तिका आज, 25 नवंबर को जारी किये जाना है। वहीं, 4000 कॉन्सटेबल पदों के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 24 दिसंबर से शुरू होनी है जो कि 7 जनवरी 2021 तक चलेगी। उम्मीदवार 12 जनवरी तक अपने आवेदन में संशोधन कर पाएंगे और परीक्षा का आयोजन 6 मार्च 2021 से किया जाना बोर्ड द्वारा निर्धारित किया गया है।
वहीं दूसरी तरफ, मध्य प्रदेश राज्य सरकार में होम, जेल, पार्लिमेंट्री अफेयर्स एवं लॉ डिपार्टमेंट के कैबिनेट मंत्री डॉ. नरोत्तम दास मिश्रा ने मंगलवार, 24 नवंबर 2020 को जानकारी दी कि मध्य प्रदेश पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती 2020 के महिला आवेदकों को ऊंचाई में 3 सेंटीमीटर की छूट दी जाएगी। महिला उम्मीदवारों के लिए निर्धारित ऊंचाई मापदंड को 158 सेंटीमीटर से घटाकर 155 सेंटीमीटर कर दिया गया है।