Name of Post: | India Post Recruitment 2020: डाक विभाग में इन 2582 पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख कल, इस लिंक से करें अप्लाई |
---|---|
Last Updated: | 11, Dec-2020 | 05:38 AM |
Short Information: | India Post Recruitment 2020 इन तीनों ही सर्किल में स्थित विभिन्न डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवक के तौर पर काम करने के इच्छुक ऐसे उम्मीदवारों जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे जीडीएस अप्लीकेशन पोर्टल appost.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। |
भारतीय डाक विभाग (India Post) ने झारखंड, पंजाब और नॉर्थ ईस्टर्न पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) के क्रमश: 1118, 948 और 516 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना हाल ही जी की थी। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कल, 11 दिसंबर 2020 को समाप्त होने जा रही है। इन तीनों ही सर्किल में स्थित विभिन्न डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवक के तौर पर काम करने के इच्छुक ऐसे उम्मीदवारों, जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे जीडीएस अप्लीकेशन पोर्टल, appost.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
झारखंड, पंजाब और नॉर्थ ईस्टर्न पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से हाई स्कूल/सेकेंड्री/10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। साथ ही, उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा और अंग्रेजी विषयों को 10वीं के स्तर तक पढ़ा होना चाहिए। राज्यों के अनुसार आधिकारिक स्थानीय भाषा की लिस्ट के लिए भर्ती नोटिफिकेशन देखें। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवार की आयु आवेदन शुरू होने की तिथि यानि 12 नवंबर 2020 को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, इन राज्यों के सम्बन्धित आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
झारखंड, पंजाब और नॉर्थ ईस्टर्न तीनों ही पोस्टल सर्किल में जीडीएस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, appost.in पर किया जा सकता है। वेबसाइट पर विजिट करने के बाद पहले चरण में उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा। इसके बाद दूसरे चरण में आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। इसके बाद अंतिम चरण में उम्मीदवार अपने सम्बन्धित सर्किल में जीडीएस पदों के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं।