Name of Post: | Rajasthan High Court District Judge Recruitment 2021 | राजस्थान हाईकोर्ट ने जिला जज के पदों पर निकाली भर्तियां, 27 जनवरी तक करें आवेदन |
---|---|
Last Updated: | 06, Jan-2021 | 06:48 PM |
Short Information: | Rajasthan High Court District Judge Recruitment 2021अगर आप लॉ के फील्ड में जॉब ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है।राजस्थान हाईकोर्ट न्यायालय (Rajasthan High Court) ने जिला जज के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। |
अगर आप लॉ के फील्ड में जॉब ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। राजस्थान हाईकोर्ट न्यायालय (Rajasthan High Court) ने जिला जज के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन सभी पदों पर इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्टल पर hcraj.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवार ध्यान दें कि इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 27 जनवरी 2021 हैं, इसलिए इस तारीख तक या इसके पहले तक आवेदन कर दें। राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जिला जज के कैडर में जिला जज के लगभग 85 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं नोटिफिकेशन में कहा गया है कि पद के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने से पहले अभ्यर्थी ध्यान से पहले पूर नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें और फिर आवेदन करें।
नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 6 जनवरी, 2021
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 27 जनवरी, 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट- 27 फरवरी, 2021
फीस जमा करने की लास्ट डेट- 28 फरवरी, 2021
जिला जज के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार को बतौर एक वकील कम से सात साल का अनुभव होना चाहिए। वहीं उम्मीदवार को राजस्थान के सामाजिक रीति-रिवाज की जानकारी होनी चाहिए।
राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से जिला जल के पदों पर वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों की आयु 35 से 45 साल होना चाहिए।
जिला जज की पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी, बीसी, ईडब्लूएस सहित अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 1100 रुपये फीस देनी होगी। वहीं एससी, एसटी और पीडब्लूडी सहित राजस्थान वर्ग के उम्मीदवारों को 550 रुपये का शुल्क देना होगा। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।