Name of Post: | BRO Recruitment 2021 | सीमा सड़क संगठन में 459 पदों की निकली भर्ती; स्टोर कीपर, मल्टी स्किल्ड वर्कर और अन्य पद |
---|---|
Last Updated: | 19, Feb-2021 | 03:23 PM |
Short Information: | BRO Recruitment 2021 बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) द्वारा वीरवार 18 फरवरी 2021 को ऑफिशियल वेबसाइट bro.gov.in पर जारी विज्ञापन सं. 01/2021 के अनुसार सामान्य रिजर्व इंजीनियर बल में भर्ती के लिए केवल पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। |
बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) में सरकारी नौकरी के मौकों का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन सीमा सड़क संगठन ने सीमा सड़क विंग में विभिन्न पदों की कुल 459 रिक्तियों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। बीआरओ द्वारा वीरवार, 18 फरवरी 2021 को ऑफिशियल वेबसाइट, bro.gov.in पर जारी विज्ञापन सं. 01/2021 के अनुसार सामान्य रिजर्व इंजीनियर बल में भर्ती के लिए केवल पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। जिन पदों के लिए रिक्तियों घोषित की गयी हैं, उनमें नक्शानवीस, भंडार पर्यवेक्षक, रेडियो मैकेनिक, प्रयोगशाला सहायक, बहुकुशल कर्मकार (राजमिस्त्री), बहुकुशल कर्मकार (स्टैटिक इंजन चालक) और भंडार पाल तकनीकी शामिल हैं।
बीआरओ भर्ती 2021 के अंतर्गत विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भर्ती विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन के लिए अप्लीकेशन फॉर्म भर्ती विज्ञापन में ही दिया गया है। इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए इस पते पर जमा कराएं – कमांडेंट जीईआरएफ सेंटर, दिघी कैंप, पुणे- 411015। आवेदन जमा कराने की आखिरी तारीख विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 45 दिनों के भीतर है। हालांकि, उम्मीदवारों को आखिरी तारीख का इंतजार किये बिना जल्द से जल्द आवेदन कर लेना चाहिए।
बीआरओ भर्ती 2021 विज्ञापन और अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड लिंक